अति आत्मविश्वास की वजह से उपचुनाव में मिली हार, कमियों पर काम करने की जरूरत: सीएम योगी

IST : 19/03/2024 16:10:45   

2188 Days ago

191b70f0-fc12309201816.jpg
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपचुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन को चौकाने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव के परिणाम हमारे लिए चौकाने वाले हैं.चुनाव में हार की एक वजह अति आत्मविश्वास में होना भी है. उन्होंने इस चुनाव में बेमेल राजनीतिक सौदेबाजी के प्रयास का भी आरोप लगाया है. सीएम योगी ने कहा कि हालांकि मैं मानता हूं कि लोकतंत्र में जनता का फैसला ही आखिरी फैसला होता है लिहाजा अब हमें अपनी कमियों पर काम करने की जरूरत है

सीएम ने कहा कि मैं इस चुनाव में पार्टी के लिए काम करने के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं को उनकी कड़ी मेहतन के लिए शुक्रिया कहता हूं. साथ ही इस चुनाव में जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशियों को बधाई देता हूं. योगी ने कहा कि इस परिणाम से हमें जनता के रुझान के बारे में पता चलता है. उपचुनाव हमेशा से ही स्थानीय मुद्दे पर आधारित होते हैं. इस चुनाव में हार हमारे कार्यकर्ताओं के लिए भी एक सबक की तरह है.
गौरतलब है कि फूलपुर में बीजेपी के उम्मीदवार को 59 हजार से ज्यादा के मतों के अंतर से सपा के नागेंद्र सिंह पटेल ने हराया है. वहीं गोरखपुर में भी बेजेपी उम्मीदवार सपा उम्मीदवार से काफी पीछे चल रहे हैं.

CONTACT:

budheshwar tiwari

web developer , panindia internet pvt ltd